Ticker

6/recent/ticker-posts

सोनभद्र हत्याकांड पर ममता बनर्जी ने भाजपा को घेरा


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर से भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक दंगे होते हैं तो भाजपा अपना प्रतिनिधि मंडल भेजती है। ये लोग जानबूझकर प्रभावित इलाकों में जाते हैं और हमारी बिल्कुल नहीं सुनते हैं। लेकिन जब टीएमसी की टीम उत्तर प्रदेश गई तो उन्हें रोक दिया गया। मेरा मानना है कि नियम सबके लिए बराबर होना चाहिए। जो प्रियंका गांधी ने किया वह कतई गलत नहीं है।

ममता बनर्जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था बिल्कुल नहीं है। 1100 से अधिक लोग एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं, लोगों को भीड़ मौत के घाट उतार देती है, मुझे लगता है इन चीजों पर ध्यान देना चाहिए।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सामूहिक नरसंहार मामले में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने के लिए शनिवार को टीएमसी सांसदों का दल वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा था। तभी वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

Post a Comment

0 Comments