लोकपति सिंह (संवाददाता)
एल एम डी न्यूज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क चन्दौली
चन्दौली जनपद के ब्लॉक शाहबगंज में प्रमुख पद पर अपने प्रतिद्वंदी पूर्व प्रमुख शशिकला उपाध्याय को अविस्वास के जरिये पटखनी देने के बाद ब्लॉक प्रमुख सरोज सिंह पत्नी बंटी सिंह ने फिर प्रमुख पद पर लगातार दूसरी बार रिकार्ड मतो से परचम लहराया ।जहाँ मौजूदा प्रमुख सरोज सिंह ने उप चुनाव में 62 मत प्राप्त किया वहीँ इनके खिलाफ लड़ाई में कूदी दोनों प्रत्याशियों को क्रमशः सुनीता पांडेय को मात्र छः वोट गायत्री देवी को मात्र चार वोट ही मिले ।जब कि एक वोट निरस्त पाया गया। चार बजे गिनती होते ही सरोज सिंह पत्नी बंटी सिंह के जयकारे लगने लगे ।जहाँ एक पछ के लोगों में जश्न का माहौल है वही दूसरे खेमे में मायूसी छा गयी |इस दौरान एएसपी बिरेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार, सीओ कुंवर प्रभात सिंह, बीडीओ धर्मजीत सिंह, थाना प्रभारी अशोक मिश्र, अभय कुमार सिंह, संतोष कुमार राय सहित भारी पीएसी बल मौजूद रहे |
विज्ञापन के लिए अभी सम्पर्क करें - 9415575372
एल एम डी न्यूज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क चन्दौली
चन्दौली जनपद के ब्लॉक शाहबगंज में प्रमुख पद पर अपने प्रतिद्वंदी पूर्व प्रमुख शशिकला उपाध्याय को अविस्वास के जरिये पटखनी देने के बाद ब्लॉक प्रमुख सरोज सिंह पत्नी बंटी सिंह ने फिर प्रमुख पद पर लगातार दूसरी बार रिकार्ड मतो से परचम लहराया ।जहाँ मौजूदा प्रमुख सरोज सिंह ने उप चुनाव में 62 मत प्राप्त किया वहीँ इनके खिलाफ लड़ाई में कूदी दोनों प्रत्याशियों को क्रमशः सुनीता पांडेय को मात्र छः वोट गायत्री देवी को मात्र चार वोट ही मिले ।जब कि एक वोट निरस्त पाया गया। चार बजे गिनती होते ही सरोज सिंह पत्नी बंटी सिंह के जयकारे लगने लगे ।जहाँ एक पछ के लोगों में जश्न का माहौल है वही दूसरे खेमे में मायूसी छा गयी |इस दौरान एएसपी बिरेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार, सीओ कुंवर प्रभात सिंह, बीडीओ धर्मजीत सिंह, थाना प्रभारी अशोक मिश्र, अभय कुमार सिंह, संतोष कुमार राय सहित भारी पीएसी बल मौजूद रहे |
विज्ञापन के लिए अभी सम्पर्क करें - 9415575372






0 Comments