Ticker

6/recent/ticker-posts

अतिक्रमण से स्कूली बच्चों को आने जाने में हो रही परेशानी

उमाशंकर मौर्य (संवाददाता)
सैदूपुर । किसान इंटर कॉलेज स्कूल के दोनों तरफ अतिक्रमण होने से बच्चों के आवागमन में हो रही भारी परेशानी कभी कभी रोड पर दोनों तरफ से वाहन आ जाने से बच्चों को साइड होने के लिए जगह नहीं मिल पाता ऐसे में भारी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है सुबह स्कूल खुलने के समय तथा दोपहर में स्कूल छुट्टी होने के समय बच्चों का भारी भीड़ हो जाती है जिसके वजह से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है स्कूल गेट के बाहर अस्थाई रूप से कुछ गाड़ियां बहुत दिनों से खड़ी पड़ी हुई हैं जिसको ना तो शासन हटवा रहे हैं नहीं वाहन मालिक हटा रहे हैं जिसके वजह से बच्चों के आने और जाने में छुट्टी के समय और स्कूल खोलने के समय भारी मात्रा अधिक बच्चे हो जाने से परेशानी झेलनी पड़ती है और दुर्घटना भी होने की संभावना बनी रहती है पटरी के दोनों तरफ गाड़ी खड़ी होने से मेन रोड से वाहन का भी आना जाना लगा रहता है इसी बीच बच्चे कीस हालत से गुजरते हैं वह सब लोग जानते हैं बच्चे डरते हुए सड़क पर चलते

Post a Comment

0 Comments