Ticker

6/recent/ticker-posts

घर का दीवार गिरने से एक महिला की मौत

लोकपति सिंह (संवाददाता)

एल एम डी न्यूज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क चन्दौली

चकिया । कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव दलित बस्ती में गुरुवार की सुबह खाना बनाते वक्त कच्चा मकान धराशाई होने से सविता 23 वर्ष की मौत हो गई। वहीं साथ में रहा पुत्र शिवा दो वर्ष मकान में दबकर घायल हो गया। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर बच्चे को बाहर निकाला गया।
  सुबह के वक्त सविता खपरैल नुमा मकान के रसोईया में खाना पका रही थी। खाना बनाने के बाद जैसे ही वह रसोईया से निकलकर बगल वाले कमरे में जहां परिवार के अन्य सदस्य बैठे थे वहां जा रही थी कि रसोइयां व में लगा बल्ला टूट कर उसके सिर पर जा गिरा। जिससे वह जमीन पर गिर पडी । वहीं साथ में लिए एकमात्र पुत्र शिवा 2 वर्ष जमीन पर गिरकर घायल हो गया। घटना की जानकारी होती ही ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। और मकान के मलबे में दबी मां और बेटे को ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर बाहर निकाला। और तत्काल इलाज हेतु चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए। जहां डॉक्टरों ने सविता को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल शिवा का इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची। और शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

Post a Comment

0 Comments