Ticker

6/recent/ticker-posts

बिजली के करंट से विवाहिता झुलसी

लोकपति सिंह (संवाददाता)

इलिया। चकिया कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव में बीती रात करंट लगने से विवाहिता झुलस गयी। इलाज हेतु उसे सैदूपुर एक निजी चिकित्सालय में दाखिल कराया गया।
  मिन्ता देवी 26 वर्षीय घर में पंखा चलाने के लिए बोर्ड में तार लगा रही थी। उसी वक्त करंट उसके हाथ से छू गया। और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। परिजनों ने इलाज हेतु उसे सैदूपुर एक निजी चिकित्सालय में दाखिल कराया। जहां उसकी हालत में सुधार हो रहा है।

Post a Comment

0 Comments