Ticker

6/recent/ticker-posts

थानाध्यक्ष ने बृक्ष लगाकर दिया पर्यावरण को शुद्ध रखने का संदेश

लोकपति सिंह (संवाददाता)

शहाबगंज | थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने ग्राम राममांडो विकाशखण्ड शहाबगंज जनपद चन्दौली  के प्राथमिक विद्द्यालय में पर्यावरण के संरक्षण एवं शुद्ध रखने के लिए थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। थाना ध्य्क्ष ने ग्रामीणों को संबोधन करते हुए कहा कि यदि हम लोग पेड़ो को नही  बचाये तो एक दिन इस  धरती से जीवन समाप्त हो जाएगा। धरती से पूरे प्राणियों का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा। धरती ऊसर हो जाएगी पेड़ पौधों का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा। ऑक्सीजन के कमी के कारण मनुष्य बीमारियों के चपेट के आ जायेगा । जिससे उनकी असमय मृत्यु होने लगेगी । इसलिए जीवन को बचाना है तो पर्याप्त को शुद्ध रखने के लिए पेड़ लगाइये। थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को जिम्मेदारी देते हूए कहा कि पेड़ लगाकर अपनी जिम्मेदारी समाप्त मत समझिये हमारी सबसे बडी जिम्मेदारी है इन पेड़ों को बचाना। पेड़ो को अपने परिवार की तरह सवारिये। तभी हमारा जीवन  सुरक्षित बचेगा।उक्त अवसर पर  कांस्टेबल उमेश यादव , शशिकांत , रामबाबू,प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र प्रताप सिंह (गुड्डू) नंदा सिंह, मोनू , विजेंद्र सिंह। मुन्ना,  सहित विद्द्यालय परिवार के शिक्षकों सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments