Ticker

6/recent/ticker-posts

कर्मनाशा नदी मे मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणो मे मचा हड़कंप ग्रामीणो मे दहशत

मधुप श्रीवास्तव (संवाददाता)

 चकिया के कर्मनाशा नदी मे मगरौरं  पुल के पास ग्रामीणो को अचानक  नदी मे लगभग पांच फिट का मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों मे जहाँ दहशत बन गया है मगरमच्छ दिखने की सुचना मिलते ही ग्रामीण मगरमच्छ को देखने के लिए नदी के पास आने लगे ग्रामीणो ने बताया कि नदी मे जहाँ पानी बढ़ने लगा है जिससे मगरमच्छ अचानक दिखाई दे दिया है जिससें ग्रामीणों मे मगरमच्छ को लेकर भयभीत नजर आ रहे है  जबकि बन बिभाग द्वारा  मगरमच्छ को पकड़ने मे बराबर सफलता भी मिल रही है ग्रामीणो ने बताया कि मगरमच्छ नदी मे दिखाई देने की सुचना बन बिभाग को दे दी गयी है 

Post a Comment

0 Comments