Ticker

6/recent/ticker-posts

अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

लोकपति सिंह (संवाददाता)

थाना कन्दवा पुलिस द्वारा मारूती 800 से 03 पेटी (144 टेट्रा पैक) अवैध शराब बरामद व 02 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थो की बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाये जाने व तस्करी करने वाले अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश के क्रम में दिनांक 04.08.2019 की रात्रि को मुखबिर की सूचना पर उ0नि0 ओमप्रकाश चौहान मय हमराह फोर्स के साथ बहेरा मोड़ पर जाकर वाहन चेकिंग करने लगे कि तभी मारूती 800 नम्बर (UP 65 A 1444) आते हुई दिखाई दि जिसे रोक कर नाम पता पुछते हुए चेकिंग किया तो जिनके कब्जे से  03 पेटी (144 पाउच टेट्रा पैक) अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जो उक्त शराब को तस्करी कर बिहार ले जा रहे थे। उक्त उ0नि0 द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तो को थाने लाकर उसके विरूद्ध मु0अ0स0 97/19 धारा 60/63 EX ACT का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

 गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-

1. रोशन कुमार पुत्र मुन्ना राम निवासी बगहिनी थाना मोहनिया बिहार।
2. गोविन्द कुमार पुत्र जोखु निवासी थाना कुदरा जनपद कैमुर बिहार।

Post a Comment

0 Comments