लोकपति सिंह (संवाददाता)
सैदूपुर । नाग पंचमी पर इलिया कस्बा के शिवालयो, खरौझा, कलानी, भीटिया गांवों के शिव मंदिरों में भगवान शिव को जल चढ़ाने दर्शन पूजन के लिए दर्शनार्थियों की भारी भीड़ रही। वहीं लोग अपने घरों में सुबह से ही नाग देवता को दूध लावा चढ़ाकर विधि विधान से पूजन अर्चन किया। परंपरा के अनुसार गांव के अखाड़ों में पहलवानों ने जहां जोर आजमाइश की। वही कुड़ी कबड्डी का दौर दोपहर बाद तक चलता रहा।
सैदूपुर । नाग पंचमी पर इलिया कस्बा के शिवालयो, खरौझा, कलानी, भीटिया गांवों के शिव मंदिरों में भगवान शिव को जल चढ़ाने दर्शन पूजन के लिए दर्शनार्थियों की भारी भीड़ रही। वहीं लोग अपने घरों में सुबह से ही नाग देवता को दूध लावा चढ़ाकर विधि विधान से पूजन अर्चन किया। परंपरा के अनुसार गांव के अखाड़ों में पहलवानों ने जहां जोर आजमाइश की। वही कुड़ी कबड्डी का दौर दोपहर बाद तक चलता रहा।






0 Comments