लोकपति सिंह (संवाददाता)
चन्दौली । आजकल फ्राड करने वाले तरह-तरह के तरीके अपनाते हुए लोगो को मूर्ख बनाकर उनके खाते से पैसा निकाल ले रहे हैं। इसी क्रम में रमेश प्रसाद पुत्र दशई प्रसाद हाल पता ग्रा0- कुढ़कला, पोस्ट-मुगलसराय द्वारा दिनाँक 16/08/2019 को पुलिस अधीक्षक चन्दौली के समक्ष यह प्रार्थना पत्र दिया गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके यह बोला गया कि आपका मोबाईल नम्बर अधार से लिंक नही है कृपया इसे लिंक करवा लें अन्यथा आपका मोबाइल नम्बर बन्द हो जायेगा। जिसके झाँसे में आकर पीड़ित द्वारा उसके द्वारा पूछे गये स्वयं व बैंक से सम्बन्धित जानकारी शेयर कर दी गयी जिससे उनके खाते से 49878 रू. का अवैध लेन-देन हो गया, जिसपर पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त कुटियाल द्वारा प्रभारी सीसीटीएनएस राहुल सिंह को उक्त प्रार्थना पत्र पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया। जिसपर साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित रेडबस से सम्पर्क करते हुये अवैध लेन-देन को रोकते हुये आवेदक का कुल धन 46789 रूपये वापस कराया गया।
चन्दौली पुलिस आप सबसे अपील करती है कि ऐसे किसी भी काल के झांसे में ना आएं और अपनें बैंक खाते व एटीएम/क्रेडिट कार्ड की कोई भी जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें।
चन्दौली । आजकल फ्राड करने वाले तरह-तरह के तरीके अपनाते हुए लोगो को मूर्ख बनाकर उनके खाते से पैसा निकाल ले रहे हैं। इसी क्रम में रमेश प्रसाद पुत्र दशई प्रसाद हाल पता ग्रा0- कुढ़कला, पोस्ट-मुगलसराय द्वारा दिनाँक 16/08/2019 को पुलिस अधीक्षक चन्दौली के समक्ष यह प्रार्थना पत्र दिया गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके यह बोला गया कि आपका मोबाईल नम्बर अधार से लिंक नही है कृपया इसे लिंक करवा लें अन्यथा आपका मोबाइल नम्बर बन्द हो जायेगा। जिसके झाँसे में आकर पीड़ित द्वारा उसके द्वारा पूछे गये स्वयं व बैंक से सम्बन्धित जानकारी शेयर कर दी गयी जिससे उनके खाते से 49878 रू. का अवैध लेन-देन हो गया, जिसपर पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त कुटियाल द्वारा प्रभारी सीसीटीएनएस राहुल सिंह को उक्त प्रार्थना पत्र पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया। जिसपर साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित रेडबस से सम्पर्क करते हुये अवैध लेन-देन को रोकते हुये आवेदक का कुल धन 46789 रूपये वापस कराया गया।
चन्दौली पुलिस आप सबसे अपील करती है कि ऐसे किसी भी काल के झांसे में ना आएं और अपनें बैंक खाते व एटीएम/क्रेडिट कार्ड की कोई भी जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें।





0 Comments