Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रसारित फिट इंडिया मूवमेंट का लाइव प्रसारण

लोकपति सिंह (संवाददाता)

इलिया। किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रसारित फिट इंडिया मूवमेंट का लाइव प्रसारण छात्र छात्राओं को दिखाया गया। प्रधानमंत्री द्वारा मनुष्य को स्वस्थ रहने की जीवन  शैली को बताया गया। जिसे कालेज के छात्र-छात्राओं ने  विधिवत सुना। भीषण गर्मी और उमस के बाद भी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने परिसर में बैठकर लाइव प्रसारण को अंत तक देखा। प्रसारण समाप्त होने के उपरांत कॉलेज के प्रधानाचार्य आलोक कुमार ने कॉलेज के सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को प्रधानमंत्री द्वारा स्वस्थ रहने की दिए गए नसीहत को अपने जीवन में उतारकर जीवन भर स्वस्थ रहने की बात कही। इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार, राकेश सिंह, राम अवतार सिंह, राकेश कुमार राय, शिवमंगल सिंह, प्रदीप कुमार, इंदुकला शर्मा, स्वामी कार्तिक द्विवेदी, राजेश, संजय सिंह चंदेल, संतोष, आलोक, रमेश, दिव्यांश कुमार आदि शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments