Ticker

6/recent/ticker-posts

चकिया पुलिस द्वारा पिकअप गाड़ी से वध हेतु ले जाये जा रहे 02 राशि गोवंश के साथ गोतस्कर गिरफ्तार

लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)

पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल द्वारा पशुतस्करों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में कल दिनांक 04/09/2019 की रात्रि को चकिया पुलिस द्वारा सिकन्दरपुर पटेल तिराहे के पास चेकिंग के दौरान पिकअप नं. UP 65 CT 8411 में क्रूरता पूर्वक लाद कर तस्करी हेतु ले जाये जा रहे  02 राशि गोवंश के साथ अभियुक्त जुमराती पुत्र नूर मोहम्मद निवासी तिलौरी थाना चकिया जनपद चन्दौली को गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर  मु.अ.सं. 239/19 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि. व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि. पंजीकृत किया तथा उपरोक्त वाहन को 207 MV Act. में सीज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ.नि.देवेन्द्र कुमार साहू थाना चकिया चन्दौली 
  2. का0 संदीप राव थाना चकिया चन्दौली 
 3. का0 मुकेश कुमार थाना चकिया चन्दौली

Post a Comment

0 Comments