Ticker

6/recent/ticker-posts

पत्रकारों के द्वारा निकाली गए कैंडल मार्च

लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)

 मिर्जापुर। बुधवार शाम 7:00 बजे  जनसंदेश टाइम्स के जिला संवाददाता संजय दुबे के आवाहन पर जनपद के सभी प्रमुख समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों  द्वारा वासलीगंज स्थित साईं मंदिर से कैंडल मार्च निकालकर अस्पताल रोड होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर समाप्त किया गया और जिला प्रशासन को चेतावनी दी गई कि पत्रकारों के साथ हो रहे अन्याय को रोका नहीं जाता है तो आंदोलन को और तीव्र रूप दिया जाएगा बताते चलें कि पिछले माह के 22 अगस्त को चुनार तहसील के जमालपुर ब्लाक अंतर्गत सीहोर ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक और रशोईयाके द्वारा मिड डे मील में नमक रोटी परोसा गया था। जिसमें जनसंदेश के संवाददाता पवन जयसवाल के द्वारा समाचार कवरेज किया गया और एक वीडियो वायरल किया गया जिसे प्रमुख चैनलों व समाचार पत्रों में गंभीरतापूर्वक प्रसारित व प्रकाशित किया गया।जिस पर जिला प्रशासन ने जांच कराई  और मामला सही पाया गया खुद जिला अधिकारी अनुराग पटेल के द्वारा  यह बात स्वीकार किया गया कि प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को नमक रोटी  परोसा  गया जोकि  अमानवीय हैं ।जिस पर अध्यापक ,तथा एनपीआरसी को भी सस्पेंड किया गया मामला राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा जिस पर एबीएसए को बर्खास्त करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट के पद पर प्रयागराज स्थानांतरित किया गया एक सितंबर को पत्रकार पवन जायसवाल के ऊपर भी एफ आई आर दर्ज कर अपराध धाराएं लगाई गई जिससे यह साफ साफ जाहिर होता है कि जिला प्रशासन के द्वारा चौथे स्तंभ को ध्वस्त करने का प्रयास है जिस पर उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन एवं पत्रकार प्रेस क्लब के द्वारा मंगलवार को मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचकर मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया कि पत्रकार पवन जायसवाल के ऊपर लगाए गए विभिन्न अपराधिक धाराओं को हटाया जाए और मंडलायुक्त आश्वासन भी दिया उसी के उपलक्ष में बुधवार को पत्रकारों के द्वारा वारसलीगंज के साईं मंदिर से कैंडल मार्च निकाला गया इस अवसर पर जिले के तमाम प्रमुख समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।इस अवसर पर जनसंदेश टाइम्स के जिलासम्बददाता सजंय दुबे, परफेक्ट मिशन के जिलासम्बददाता घनश्याम ओझा, प्रभात के जिलासम्बददाता, अश्विनी उपाध्याय, अनुराग दुबे, दीपचंद , सुमित वर्मा,नितिन अवस्थी, पवन यादव,मुकेश पांडेय,रामलाल साहनी, सपनेश पटेल,राजू भारती, अजय दुबे, पीटीआई से अंशुल मिश्र आदि लोग रहे ।

Post a Comment

0 Comments