Ticker

6/recent/ticker-posts

शरारती तत्वों ने लगाई ताज़िया में आग

शकील शाह / विजय कुमार विश्वकर्मा (संवाददाता)

मुस्लिम समाज के आक्रोश से स्थिति हुई तनावपूर्ण

शासन प्रशासन के सूझ बूझ से सुलझा मामला 
लिखित तहरीर पर जांच करने में जुटी पुलिस

चकिया,चंदौली।क्षेत्र से सटे कोतवाली अन्तर्गत अमरा उत्तरी गांव में रहस्यमय परिस्तिथियों में चाैैक पर रखा ताजिया जलने लगा।मौके पर मौजूद महिलाओं ने जब देखा कि ताजिया जल रहा है। उन्होने शोर मचाकर ग्रामीणो को इकट्ठा कर लिया। नजारा देख कर ग्रामीणो में आक्रोश फैल गया।
सुचना के अनुसार ताजिया दार निजामुद्दीन के नेतृत्व में रात में ताजिया चौक पर रख दिया गया था। लेकिन सुबह लगभग 10 बजे ताजिया रहस्यमय परिस्तिथियों में जलने लगा जिसकी सुचना पर तत्काल पुलिस पहुची वहीं ग्रामीण काफी आक्रोशित थे जिन्हे समझा बुझाकर किसी प्रकार शांत कराया गया।
दोनो तरफ से समान्नित लोगो को बैठा कर बात करके दुसरा ताजिया उपलब्ध कराया गया। फिर जाकर मामला शांत हुआ।वही ताजियादारों द्वारा एक व्यक्ति पर शक जाहिर किया गया ।जिसपर पुलिस जांच कर रही है मौके पर एडिशनल एसपी विरेन्द्र सिंह एसडीएम प्रदीप कुमार सीओ कुवर प्रभात सिंह व कोतवाल चकिया सन्तोष राय सहित चकिया सदर मुश्ताक अहमद सलीम खान व बडी संख्या में लोग मौके पर पुलिस बल केे साथ मौजूद रहे।
वही मामले को शान्त कराने में प्रशासन व सम्मानित लोगो को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी तब जाकर मामला शान्त हुआ और ताजियेदारो ने ताजिये को निकाला। देर शाम तक ताजिये को नगर में भ्रमण कराया गया आखिरकार ताजिये को कर्बला में दफनाया जायेगा

Post a Comment

0 Comments