उमाशंकर (संवाददाता)
सैदूपुर । क्षेत्र में मोहर्रम के पर्व पर निकाली गई ताजिया जिसको गांव की गलियों में घुमाया गया जगह-जगह जांबाज कलाकारों ने अपने कला का हुनर भी दिखाया खतरनाक तरीके से लकड़ी लड़ाना मोटरसाइकिल के ऊपर सवार होकर रिंग को अपने सर पे लेकर घुमाना और सर के ऊपर आग जलाकर चाय बनाना बहुत ही सराहनीय रहा
खलीफा लियाकत अली शौकत अली खिलाड़ी एहिया अशरफ अली मोहम्मद कासिम शमशुल होदा तसव्वर अली अकबाल शफी अहमद नन्हे साकिया इस्माईल
मुख्य अतिथि रही डॉ .गीता शुक्ला
ताजिया दारः नूरुल दोहा अंसारी ताजियों को करबल तक पहुंचाया गया
सैदूपुर । क्षेत्र में मोहर्रम के पर्व पर निकाली गई ताजिया जिसको गांव की गलियों में घुमाया गया जगह-जगह जांबाज कलाकारों ने अपने कला का हुनर भी दिखाया खतरनाक तरीके से लकड़ी लड़ाना मोटरसाइकिल के ऊपर सवार होकर रिंग को अपने सर पे लेकर घुमाना और सर के ऊपर आग जलाकर चाय बनाना बहुत ही सराहनीय रहा
खलीफा लियाकत अली शौकत अली खिलाड़ी एहिया अशरफ अली मोहम्मद कासिम शमशुल होदा तसव्वर अली अकबाल शफी अहमद नन्हे साकिया इस्माईल
मुख्य अतिथि रही डॉ .गीता शुक्ला
ताजिया दारः नूरुल दोहा अंसारी ताजियों को करबल तक पहुंचाया गया






0 Comments