Ticker

6/recent/ticker-posts

पत्रकार उत्पीड़न के विरोध में पीपीसी काली पट्टी बांधकर निकालेगा मौन जुलूस

उमाशंकर (संवाददाता)

आगामी 16 सितंबर को सारनाथ में एकत्र होंगे पत्रकार

पत्रकारों का अन्य संगठन भी इस कार्यक्रम में हो सकता है शामिल

वाराणसी।मिर्जापुर जिले के जमालपुर विकास खंड क्षेत्र के सिउर गांव के प्राथमिक विद्यालय में  बच्चों को  नमक रोटी खिलाये जाने की खबर को पत्रकार पवन जायसवाल ने जब प्रमुखता से उजागर कर दिया तो जिला प्रशासन ने अपनी नाक बचाने के लिए शिक्षा विभाग के  बड़े अधिकारियों से लेकर छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई तो कर दिया।परंतु बाद में भ्रष्ट आरोपियों को बचाने के लिए  पत्रकार पवन जायसवाल के ही खिलाफ  जिलाधिकारी अनुराग पटेल के निर्देश पर अहरौरा थाने में मुकदमा भी पंजीकृत करवा दिया। जिलाधिकारी अनुराग पटेल के इस तानाशाही कार्यवाही से क्षुब्ध होकर समूचे प्रदेश और देश के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। पत्रकार पवन जायसवाल के खिलाफ गलत तरीके से की गई इस कार्रवाई के विरोध में पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक ने आगामी 16 सितंबर 19 को दोपहर 1:00 बजे वाराणसी जिले के सारनाथ में एकत्र होकर बाहों पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण ढंग से मौन जुलूस निकालने का निर्णय लिया है। इस विरोध कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष वाराणसी पवन पांडे,जिलाध्यक्ष मिर्जापुर साजिद अंसारी, जिलाध्यक्ष मऊ राजेश दुबे,जिला अध्यक्ष जौनपुर कृपा शंकर यादव,जिलाध्यक्ष भदोही राजेश मिश्रा,जिला अध्यक्ष चंदौली आशुतोष तिवारी जिला अध्यक्ष सोनभद्र तारा शुक्ला अपनी पूरी टीम के साथ शामिल रहेंगे। विरोध कार्यक्रम में प्रदेश,पूर्वांचल,मंडल एवं जिले के सभी पदाधिकारी व सदस्य अनिवार्य रूप से शामिल होंगे। पत्रकार संयुक्त रूप से एक पत्रक सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजकर मिर्जापुर के जिलाधिकारी अनुराग पटेल के खिलाफ कार्यवाही की मांग के साथ पत्रकार के ऊपर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे को वापस लेने की मांग करेंगे।

Post a Comment

0 Comments