Ticker

6/recent/ticker-posts

पिकनिक के लिए सायकिल से आए युवक गिरकर घायल

लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)

चकिया । तहसील क्षेत्र के लतीफ शाह बांध के करीब  नदी वाले रास्ते पर सायकिल सवार युवक जा रहा था की अचानक  सायकिल का ब्रेक न लगने के वजह से सायकिल अनियंत्रित हो गयी और गड्ढे में जा गिरी इसके वजह से  विजय उम्र लगभग 20 वर्ष पिता  नारायण साव  पता पतेरी जमालपुर बिहार  गंभीर रूप से घायल हो गया, जहां ग्रामीणों के मदद से आनन-फानन में 108 नंबर को बुलाकर चकिया जिला संयुक्त अस्पताल में ले जाया गया जहां उसका इलाज किया गया

Post a Comment

0 Comments