Ticker

6/recent/ticker-posts

नेटवर्क न मिलने से उपभोक्ता परेशान । कर्मचारी को बनाया बंधक

लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)

चकिया तहसील क्षेत्र के सैदूपुर में पिछले 6 माह से मोबाइल नेटवर्किंग की समस्या से जूझ रहे कस्बे वासियों ने सोमवार को एयरटेल के टेक्नीशियन को मोबाइल टावर के समक्ष 4 घंटे तक बंधक बनाए रखा। तथा टावर के गेट को बंद करके विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध नारा लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया गया
कस्बा वासियों का कहना है कि नेटवर्किंग प्रॉब्लम से 6 महीना से मोबाइल द्वारा बातचीत करने में प्रॉब्लम हो रही है नेटवर्किंग काम करने में प्रॉब्लम हो रही है नेटवर्किंग प्रॉब्लम से छोटे-छोटे मिनी बैंक शाखा है उसमें भी प्रॉब्लम हो रहा है किसी समय इमरजेंसी पड़ने पर भी नेटवर्क प्रॉब्लम से एंबुलेंस को भी फोन नहीं किया जा सकता है नेटवर्क बंद रहने से अनेक समस्याएं उत्पन्न हो गए हैं
नाराज ग्रामीण कंपनी के सीएम आनंद राज यादव द्वारा टेलीफोन से हुई वार्ता के बाद 10 दिनों के अंदर में खराब बैटरी को बदलकर तकनीकी दिक्कतों को दूर किए जाने के लिखित आश्वासन पर टेक्नीशियन को मुक्त किया गया।
 सैदूपुर में बीएसएनल सहित सभी प्राइवेट कंपनियों का नेटवर्क लंबे समय से खराब चल रहा है। कभी-कभी बिजली रहने पर नेटवर्क काम करता है, तो वही बिजली जाते ही सभी कंपनियों का नेटवर्क पूरी तरह से ध्वस्त हो जाता है। बिजली न रहने पर जनरेटर को पूरी समय तक न चलाकर डीजल की भी चोर बाजारी की जाती है। बार-बार शिकायत के बाद भी आज तक समस्या दूर नहीं किया गया। सोमवार को एयरटेल कंपनी के टेक्नीशियन नरेंद्र मिश्रा को मौके पर आने की सूचना पर ग्रामीणों ने उसे घेर कर बंधक बना लिया। मौके पर उच्चाधिकारियों के आने की मांग पर अड़े रहे। इस अवसर पर बालाजी मौर्य, दिनेश मौर्या, राजकुमार गुप्ता, उमाशंकर मौर्य, अरविंद कुमार गुप्ता, नंदकुमार मृत्युंजय पांडेय, कृष्णा सेठ, ज्ञानेंद्र मौर्य, चंदन, शमशेर चौहान, राही, विष्णु कुमार, अशोक सेठ, दीपक केशरी, आलोक केशरी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments