Ticker

6/recent/ticker-posts

सैदुपर में कुश्ती का हुआ आयोजन । पहलवानों ने दिखाया दम

लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)

इलिया। कृष्ण जी के बरही के उपलक्ष में दंगल समिति बरहुआ के तत्वावधान में किसान इंटर कालेज सैदूपुर के प्रांगण मे बुधवार को कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए नामी-गिरामी पहलवानों ने जोर आजमाइश किया।  कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि कैलाश दुबे व प्रमुख प्रतिनिधि अनुग्रह नारायण उर्फ बंटी सिह  ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। शुरुआती पहलवानों में भानू इसौली का पिंटू इसहुल के बीच जोरदार मुकाबला रहा। जिसमें भानु ने पिंटू को पटकनी देकर विजयी घोषित हुए। वही दरियापुर के मृत्युंजय ने  के पंकज को पटकनी देकर विजयी रहे। पर्वतपुर के उमेश ने पतेरी कैमूर के कन्दल को पटखनी देकर विजई घोषित हुए। इसी प्रकार कमलेश गढ़वा व राहुल बेसवानी के बीच 7 हजार की कुश्ती बराबरी पर छूटी। चंदन इसौली,  अयोध्या,नंदी नगर के आशीष 5 हजार की  कुश्ती भी बराबरी पर छूटी। इसके अलावा कई और पहलवानों ने दंगल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस दौरान ग्राम प्रधान लोकनाथ, छोटेलाल, दीनदयाल जायसवाल, जमालुद्दीन, नरसिंह, अनिल सिंह ,प्यारेलाल आदि उपस्थित रहे। मैच रेफरी शमीम तथा लल्लन पासवान रहे। संचालन  एवं आयोजक मंडल श्रीकांत सिंह मौर्य ने किया।

Post a Comment

0 Comments