Ticker

6/recent/ticker-posts

वध के लिए ले जा रहे पशुओं को पुलिस ने बचाया । चालक गिरफ्तार

लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)

इलिया (चंदौली):स्थानीय पुलिस ने बुधवार को सुबह मालदह पुलिया के समीप से पिकअप पर लादकर बध के लिए ले जा रहे 8  गोवंश  को बरामद किया। अंधेरे का लाभ उठाकर तस्कर फरार हो गए। चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
स्थानीय पुलिस को  प्रातः मुखबिर से सूचना मिली कि पिकअप up 63 at3077 पर लादकर  तस्कर बिहार में पशुओं को प्रवेश दिलाने के लिए  मालदह पुलिया के रास्ते से जाने वाले हैं। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए  पुलिया के पास पहुंचकर नाकेबंदी कर  थोड़े ही देर बाद चकिया की तरफ से पिकअप आती दिखाई दी पुलिस को देख तस्कर भाग निकला लेकिन चालक मिर्जापुर जनपद के भभौरा गांव निवासी  रिंकू को गिरफ्तार कर लिया। अडिशनल sp वीरेंद्र यादव ने बताया कि  पिकअप को सीज करते हुए मौके पर पकड़े गए  रिंकू  सहित अज्ञात तस्करों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Post a Comment

0 Comments