Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने एक करोड़ के अवैध देसी शराब सहित पांच तस्करों को दबोचा

लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)

 चंदौली ।  पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा जनपद में संदिग्ध व्यक्ति, शराब ,गौ तस्कर के विरुद्ध जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में सैयदराजा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए काले खां मजार के समीप से अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह के पांच सदस्यों गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2580 पेटी देसी शराब बरामद किया जिसकी कीमत ₹1 करोड आंकी गई बता दे कि पुलिस ने तस्करी व माल ले जाने वाली स्कॉर्पियो दो ट्रक को अपने कब्जे में लेकर अगले करवाई में जुट गई

इस बाबत पर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि  प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा एस पी सिंह  को मुखबिर से सूचना मिली शराब तस्करों का गिरोह हरियाणा से शराब तस्करी कर बिहार बिक्री हेतु ले जाया जा रहा है आगे एक स्कॉर्पियो पीछे दो ट्रके हैं जिन पर शराब की खेप है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने अपने हमाराहियो के साथ काले खां मजार के समीप घेराबंदी कर उक्त वाहनों को रोकते हुए तस्करों को अपनी हिरासत में ले लिया स्कार्पियो व ट्रकों की तलाशी ली गई तो तीनों वाहनों से 2580 पीटी देसी शराब बरामद हुई पकड़े गए तस्करों में दलबीर सिंह यादव, महेंद्र सिंह माछसौस झज्जर हरियाणा, भूपेंद्र हरिजन यमुनानगर हरियाणा, रामू परपरा इंदरगढ़ कन्नौज,व राजेश लोधी अलीगंज जसरतपुर एटा के रहने वाले हैं पकड़े गए तस्करों के खिलाफ पुलिस आबकारी अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई में जुट गई

Post a Comment

0 Comments