Ticker

6/recent/ticker-posts

डायल 112 पुलिस ने पकड़ा गोवंश से लदी पिकअप

सत्येंद्र कुमार (संवाददाता)


चकिया/चन्दौली| चकिया कोतवाली क्षेत्र के डूही सूही ग्राम के समीप रोड पर पुलिस ने पशुओं से लदी पिकअप बरामद किया है।दरअसल डायल 112 की पुलिस क्षेत्र में रूटीन गस्त कर रही थी।डायल 112 की गाड़ी ज्योहीं डूही सूही ग्राम के समीप पहुंची तो उसे रोड पर बिना नम्बर प्लेट की एक लावारिस पिकअप वाहन खड़ी दिखाई पड़ी।पुलिस ने शक के आधार पर पिकअप वाहन के समीप पहुंची और वाहन के अन्दर देखा तो छः गोवंश क्रूरता पूर्वक रस्से से बांधे गए थे पुलिस ने वाहन को लेकर कोतवाली आयी और वहां विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।बता दें कि पिकअप वाहन के दो चक्के पंक्चर हो जाने के कारण तस्कर वाहन को छोड़कर फरार हो गए थे।

Post a Comment

0 Comments