Ticker

6/recent/ticker-posts

बाहर से आ रहे लोग, दहशत में पूरा गांव

जय प्रकाश (संवाददाता)

इलिया। वैश्विक महामारी कोविड19 के बीच एक तरफ जहाँ सरकार  प्रवासी मज़दूरों को उनके घर भेजने का उपाय कर रही है वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग पैदल तथा ऑटो रिक्शा चलाने वाले अपने ऑटो रिक्शा से ही मुंबई जैसे महानगरों से चले आ रहे हैं जो बहुत बड़ी चिन्ता का विषय है।कस्बा इलिया में भी पिछले कई दिनों से बाहर से लोग आये हैं जिनकी सिर्फ स्क्रीनिंग ही हो पाई है।पूरे प्रदेश में चंदौली जिला पूरी तरह से ग्रीनजोन में था लेकिन कल नियामताबाद ब्लॉक के  मैनुद्दीनपूर में युवक के पॉजिटिव मिल जाने से ग्राम सभा इलिया के लोग काफी सहमे हुए हैं।ग्रामवासियों का कहना है कि बाहर से आ रहे लोगों के लिये ग्राम सभा मे स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय को या प्राथमिक विद्यालय को क्वारन्टीन सेंटर बनाया जाय जिससे ग्रामीणों में व्याप्त भय खत्म हो।

Post a Comment

0 Comments