Ticker

6/recent/ticker-posts

चेयरमैन व सभासदों द्वारा नगर पंचायत में भ्रमण कर लोगों को किया गया जागरूक

सत्येंद्र कुमार (संवाददाता)

चकिया/चन्दौली |सम्पूर्ण विश्व में कोरोना रूपी संकट के बादल छाए हुए हैं।जिस कारण हमारे देश में भी तृतीत चरण का लॉक डाउन कर दिया गया है जिससे लोग घर पर रहें और उनका सम्पर्क एक दूसरे से न हो।शासन प्रशासन द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व व्यक्तिगत साफ सफाई करने के लिए निर्देश जारी हैं और लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।जिसके क्रम में आदर्श नगर पंचायत चकिया के चेयरमैन अशोक बागी व सभी सभासद गणों ने मिलकर चकिया को एक नई दिशा देने व नगर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दृष्टि से सड़क पर उतरकर सम्पूर्ण नगर में भ्रमण कर
लोगों को कोरोना से बचाने के लिए नगर में जन जागरण अभियान चलाया गया ततपश्चात लोगों को मास्क वितरण किया गया।
बता दें कि पिछले पांच दोनों के अंदर जनपद चन्दौली में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 7 हो गयी है जिससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अमला कमर कस ली है।विभिन्न ग्रामों के ग्राम प्रधान अपने अपने गांव सभाओं में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को घर पर ही रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा व्यक्तिगत साफ सफाई पर ध्यान देने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है वहीं नगर पंचायत के चेयरमैन और सक्रिय लोग अपनी सक्रिय भूमिका में हैं जिससे वो अपने नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है नगर में चारो तरफ सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments