Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर गांव मे किया गया दवा का छिड़काव

लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)
Lmdnewslive.in



कोरोना वायरस से बचाव को लेकर   प्रभारी एडीओ पंचायत ने  ग्रामीणों को किया जागरूक

चकिया / चन्दौली  कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रभारी एडीओ पंचायत अशोक कुमार द्वारा  चकिया विकासखंड में लगातार  कोरोना वायरस को लेकर दवा का छिड़काव, बहुत सारे गांव को सैनिटाइज तथा लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है इसी के क्रम में चकिया विकासखंड से सटे  मिर्जापुर बॉर्डर पर  प्रत्येक ग्राम पंचायत में सैनिटाइजर दवा छिड़काव कराते हुए  मुड़हुआ उत्तरी पिपरिया मैनपुर रामपुर कला मझगावां कंचनपुर जमालपुर दवा का छिड़काव किया गया साथ ही गाड़ी पर माइक बांधकर के व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है कोरोना वायरस से बचाव को लेकर गांव मे दवा का छिड़काव किया तथा एवं गांव मे ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूक किया एवं ग्रामीणों को मास्क लगाने की अपील की एवं घरो के बाहर से निकलने पर मास्क लगाने की अपील किया तथा अपने अपने घरो मे साफ सफाई रखने की अपील किया इस दौरान प्रमुख रुप से प्रभारी एडीओ पंचायत अशोक कुमार ग्राम प्रधान सूर्य प्रकाश सैनी सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष अजीत व  समस्त सफाई कर्मचारी अवधेश अनिल जितेंद्र शर्मा संजय सिंह सीबी  समेत गांव के लोग मौजुद रहे।

Post a Comment

0 Comments