Ticker

6/recent/ticker-posts

बच्चे ने अपनें गुल्लक में जमा पैसा किया पीएम केयर्स फण्ड में दान

लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)

कृष्ण आनंद तिवारी पुत्र श्री विनोद तिवारी निवासी ग्राम दांडी थाना मुग़लसराय जनपद चंदौली का है । जिसकी उम्र 11 वर्ष क्षेत्राधिकारी कार्यालय सदर चंदौली में आया और सीओ सदर से मिलने की इच्छा जाहिर किया और बताया कि मैं ग्राम दांडी से आया हूं मैं सीओ साहब से मिलकर अपने गुल्लक में जमा किए हुए पैसे मैं पीएम राहत फंड में जमा करना चाहता चाहता हूं । जिसकी सूचना क्षेत्राधिकारी सदर को दी गई। कृष्ण आनंद तिवारी ने अपने गुल्लक का पैसा 1135 रुपए निकालकर सीओ सदर को दिया जिसके उपरांत क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा 1135 रूपये को पीएम फंड में ऑनलाइन जमा कराया गया।

Post a Comment

0 Comments