*_रामपुर: यतीमखाना प्रकरण में SP सांसद आजम खान को MP-MLA कोर्ट से मिली जमानत_
**_रामपुर: सीतापुर जेल में बंद रामपुर से समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद आजम खान को यतीमखाना प्रकरण में एमपी MP-MLA से जमानत मिल गई है. इस मामले के तहत आजम खान पर भैंस और बकरी चोरी, घरों पर बुलडोजर चलवाने और लूट को अंजाम देने जैसे संगीन आरोप दर्ज हैं._*
*_यतीमखाना मामला रामपुर शहर के कोतवाली का है. आजम खान पर आरोप है कि उन्होंने सपा शासनकाल के दौरान पुलिस और प्रशासन के सहयोग से यतीमखाना बस्ती में स्थित मकानों पर बुलडोजर चलवा दिया था और लूट-पाट करवाई थी._*
*_उत्तर प्रदेश में सरकार बदलने के बाद यतीमखाना में रहने वाले दर्शनभर लोगों ने समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए थे._*
*_गुरुवार को इस केस की सुनवाई करते हुए MP-MLA कोर्ट ने आजम खान को जमानत दे दी._*





0 Comments