दिनांक 27/06/2020 को जारी इंटरमीडिएट और हाई स्कूल के परिणाम में चकिया क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के छात्र शुभम केशरी पुत्र दिनेश केशरी ने आर्यन इंटर कालेज बैरी में शिक्षारत इंटरमीडिएट की परीक्षा में 500 में 420 अंक लाकर ना सिर्फ अपने विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे वरन् जिले में भी चतुर्थ स्थान पर आकर उन्होंने गांव का नाम रोशन किया। शुभम केशरी ने कुल 84% अंक प्राप्त किया।
"इस मौके पर सिकंदरपुर गांव के जागृति सेवा समिति के अध्यक्ष व व्यापार मंडल उपाध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश गुप्ता जी ने मेधावी छात्र के घर जाकर उसे 5100 रुपए का
चेक दिया तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।"
इस मौके पर सत्य प्रकाश गुप्ता जी ,बचाऊ लाल श्रीवास्तव जी, सशिकांत श्रीवास्तव जी, शीतला केशरी राजू विस्व्कर्मा बबलू केशरी मनीष केशरी आदि उपस्थित रहे।




0 Comments