चंदौली /सम्पूर्ण जनहित विकास फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा जरूरतमंदों के मदद के लिये संस्था के अध्यक्ष व सदस्यों ने आगे आकर लोगो को आवश्यक मदद पहुँचाया। जिसमें चन्दौली जिले के चकिया व चहनियां में 25 पैकेट सूखा राशन सामग्री बांटा गया। यह राशन गरीब असहाय व जरूरत मंद लोगो के बीच मे बांटा गया। इस दौरान मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष *श्री शिपपाल शर्मा* जी के नेतृत्व में संस्था के सदस्य *श्री ओंकारनाथ, जगदीश पटेल, चंद्रशेखर, मुन्नूलाल राव, रीटील राव, अभिषेक, मोनी व एडवोकेट ओमप्रकाश इत्यादि लोग उपस्थित थे।
0 Comments