चकिया नगर में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीज के दृष्टिगत स्थानीय प्रशासन के द्वारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शिपू गिरी ने चकिया नगर को 16 जुलाई से 25 जुलाई तक 10 दिनो के लिए लॉकडाउन करने का निर्देश दिए इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि किसी को किसी भी प्रकार की परेशानियां नहीं होगी डोर टू स्टेप डिलीवरी की भी व्यवस्था की जाएगी।
चकिया नगर के कई वार्डों में कोरोना संक्रमित मरीज दिन पर दिन तादात बढ़ती चली जा रही है।जिसकी वजह से ये आवश्यक कदम उठाया गया।
आवश्यक दुकानों को छोड़कर बाकी सभी तरह के व्यापार संबंधित दुकानें बंद रहेंगी कोई भी व्यक्ति नगर में एक स्थान पर इकट्ठा नहीं होंगे घर से निकलने पर भी पाबंदी होगी इस दौरान प्रशासन द्वारा ध्वनि विस्तारक के माध्यम से सभी को एलाउंसमेंट करके यह जानकारी दी जा रही है तथा दुकानों को बंद कराया जा रहा है।
तत्काल प्रभाव से यह आदेश लागू किया गया बैठक में क्षेत्राधिकारी जगत कनौजिया, कोतवाल रहमतुल्लाह खां, चेयरमैन अशोक बागी मौजूद रहे।





0 Comments