Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले में कोरोना ने तोड़े अबतक के सारे रिकॉर्ड , मिले एक ही दिन में 101 संक्रमित मरीज

चन्दौली /कल प्राप्त परिणाम में 101 लोगों का रिर्पोट पाॅजटीव प्राप्त हुआ है। जिनमें से 3 बालिका व 25 महिला तथा 3 बालक व 70 पुरूष है। 7 व्यक्ति महाराष्ट्र से, व अन्य लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए है। जनपद चन्दौली में ये क्रमशः नियामताबाद ग्रामीण के 1, डी.डी.डी.यू. नगर से 65, चकिया के 16, बरहनी ब्लाक के 3, चन्दौली के 5, नौगढ़ के 4, सकलडीहा के 3, शहाबगंज के 1 तथा वाराणसी के 3 रहने वाले है। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। इनके अतिरिक्त आज 6 लोगो की डिस्चार्ज की सूचना प्राप्त हुयी है। 5 व्यक्ति एल-1 फेसेलीटी भोगवारा व 1 ई.एस.आई.सी. वाराणसी से डिस्चार्ज की सूचना प्राप्त हुयी है।
इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 416 केस जिनमें एक्टीव केस की संख्या 244 है व 168 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके है तथा कुल मृतकों की संख्या 4 है।

Post a Comment

0 Comments