Ticker

6/recent/ticker-posts

सिकन्दरपुर उद्योग व्यापार मण्डल के संरक्षक की आकस्मिक निधन पर व्यापारियों ने जताया शोक



चन्दौली । सिकंदरपुर व्यापार मण्डल के शुभ चिंतक,संरक्षक जोखन प्रसाद चौरसिया 65 वर्ष के गत दिवस आकस्मिक निधन से समूचा चौबीसहा स्तब्ध हो  गया
मृदुल स्वभाव के ,समाज सेवी
शुभ चिंतक के निधन से  व्यापार मंडल के व्यपारियों को काफी क्षति हुई है  व्यापार मण्डल अध्यक्ष शीतला प्रसाद केशरी के आवास पर
दो मिनट का मौन रह कर ईश्वर से प्राथना किया कि इस संकट की घड़ी में परिवार को सहन शक्ति प्रदान करे एवम मृत आत्मा को सत गति  दे
इस मौके पर  सत्य प्रकाश गुप्ता, प्रमोद जायसवाल, विमलेश विश्कर्मा ,दीपक रस्तोगी ,
संजय जायसवाल, शशिकान्त श्रीवास्तव ,  सुनील आकाश, गौतम ,साबिर बिंदास, दीपू शिवकुमार अनिल ,सहित अनेक व्यापारी उपस्थित रहें

Post a Comment

0 Comments