Ticker

6/recent/ticker-posts

अज्ञात कारणों से लगी आग में जला हज़ारों का सामान , गरीब के जीविका का एकमात्र सहारा भी छीना

आज मंगलवार की रात्रि में चकिया नौगढ़ मार्ग पर जलेबिया मोड़ से पहले स्थित परना पर बसंत पुत्र खटरू
की गुमटी को किसी ने रंजिश में जला दिया, जिसमें उस दुकान में स्थित हज़ारों का सामान जल गया और उसमें मौजूद बाकी सामान भी चोर उठा ले गए , बसंत की आजीविका उसी दुकान के माध्यम से चलती थी वो मंगलवार को रात्रि 9.00 बजे जब दुकान बंद करके गए तब तक उसमे सारा सामान सुरक्षित था लेकिन जब सुबह वह अपने दुकान पर पहुंचे तब वहां का नजारा देखकर उनकी आंखे खुली की खुली रह गई।
सारा सामान जलकर राख हो चुका था और बाकी का बचा पटरा इत्यादि चोर उठा ले गए थे।

बसंत अपनी तहरीर देने थाने भी गए थे लेकिन वहां पर केवल यह आश्वासन देकर उन्हें छोड़ दिया गया की जल्द ही उचित कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments