संस्था के कोऑर्डिनेटर आबू हाशीम जी ने बताया की वर्तमान समय में कोरोना महामारी बीमारी से हम सब भारतवासी लड़ रहे हैं। और हमारे देश रक्तदान की प्रतिशतता बहुत कम हो गई है। आप सभी लोग रक्तदान करें और एक यूनिट रक्तदान करने से 4 लोगों की जिंदगी बचती है।
रक्तदान महादान मौके पर उपस्थित सक्षम श्रीवास्तव जी मिथिलेश ठाकुर जी दानिश सदर मुस्ताक बबलू शुभम मोदनवाल गुरुदेव चौहान अतुल जय कैलाश जायसवाल राहुल मोदनवाल महेश वर्मा अधिक संख्या में लोग आकर रक्तदान किये।




0 Comments