Ticker

6/recent/ticker-posts

बैठक कर संस्था ने स्वास्थ्य संबंधित विषय पर किया चर्चा

 



नौगढ़ /चंदौली । स्टेट मीडिया ।  ग्राम्या संस्थान एवं ऑक्सफैम के संयुक्त तत्वावधान में मरीजों के अधिकार को लेकर आज गुरुवार को  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में  आशा, ANM, HEO, BCPM, चिकित्सक व  ICDS  विभाग से CDPO, के साथ संयुक्त बैठक की गई। 

वही  संस्थान की कोऑर्डिनेटर नीतू सिंह ने बताया कि प्राइवेट अस्पतालों में डॉक्टरों द्वारा मनमाने तरीके से धन उगाही की जा रही है।  एवं मरीजों को उचित सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। वही सुरेन्द्र  द्वारा बताया गया कि  राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा मरीजो के अधिकार को लेकर कानून बनाया गया। मरीजों के  अधिकार  जिसका पालन नहीं हो रहा है जो मरीजों के अधिकार का खुला उल्लंघन है इस विषय पर गांव में  लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही सरकारी व प्राइवेट अस्पताल के  स्टाफ के साथ  बैठकें की जा रही हैं ताकि मरीजों के अधिकार सुनिश्चित हो सके एवं उनको बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सके। कार्यक्रम में प्रभवति, फूलमती, जामवंती , मीरा, रीता, सुनीता, सुमन, शकुंतला, शिवरती, त्रिभुवन व रामबली शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments