चकिया /चंदौली ।लोक मीडिया । स्थानीय कोतवाली अंतर्गत संजू सक्सेना/ कल्लू राम 20 मुजफ्फरपुर बड़ी बस्ती निवासी संजू भारती पुत्र कल्लू राम उम्र 20 वर्ष का गुरूवार की देर सायं में अज्ञात वाहन के धक्के से मौत हो गई । युवक की मौत से परिजन में मातम छाया रहा । वहीं माता पिता को रो रो कर बुरा हाल हो गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संजू भारती बाइक से वाराणसी किसी नीजी कार्य के लिए गया हुआ था । जो गुरूवार वापस आते समय चकिया मुगलसराय मार्ग पर पकड़ी गांव के पास साईकिल सवार ने अचानक सड़क पार करने लगा । जिसको बचाने में बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा । अचानक विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया । जिस कारण युवक की घटना स्थल ही मौत हो गई । घटना की सूचना राहगिरों ने स्थानीय पुलिस को दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया लाये । वही पुलिस शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । बताया जा रहा है कि 6 भाइयों में मृतक पांचवां भाई था । घटना की मिलते ही पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ प्रदीप मौर्या, मुजफ्फरपुर भावी प्रधान हीरालाल साहनी, सहित परिजन व ग्रामीण जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे ।





0 Comments