Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पति पत्नी घायल

 


चकिया /चंदौली । लोक मीडिया । स्थानीय कोतवाली के चकिया अहरौरा मार्ग डोड़ापुर गांव के पास बुधवार की सायं में विपरीत दिशा से आ रही वाहन से जोरदार धक्का मार दिया । जिससे बाइक सवार डूही सूही गांव निवासी पति पत्नी धर्मेन्द्र भारती 28 वर्ष व सरिता देवी 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई । घटना की सूचना मिलते ही 112 नम्बर सेवा पुलिस मौके पर पहुंच कर जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया । जहां धर्मेन्द्र का हालत चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक इलाज कर वाराणसी के लिए भेज दिया । वही घायल  सरिता का इलाज किया गया । 

बताया जा रहा है कि पति पत्नी बाइक किसी निजी कार्य के लिए निकले थे  जो रास्ते दुर्घटना  हो गई ।


Post a Comment

0 Comments