चंदौली। चंद्रप्रभा सेवा संस्था की ओर से शुक्रवार को चकिया की आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में ठाकुर बाग परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था के सदस्यों ने लौह पुरुष के तैलचित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की।
इसके बाद युवा समाजसेवी सारांश केसरी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने आजाद भारत के मानचित्र पर अपनी अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने न सिर्फ देश को एक सूत्र में पिरोया, बल्कि लोकतांत्रिक ढांचे की मजबूत आधारशिला भी रखी। अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और कुशल नेतृत्व के लिए उन्हें 'लौह पुरुष' की उपाधि मिली। ऐसे महान व्यक्तित्व की जयंती मनाना हम सभी के लिए गर्व की बात है।
कार्यक्रम का समापन 'सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहें' और 'भारत माता की जय' के उद्घोष के साथ हुआ। इस अवसर पर सारांश केसरी, शशिकांत प्रजापति, अजय जायसवाल, सुजीत वर्मा, रविकांत मौर्य, संजीव विश्वकर्मा, कृष्णा पाठक, अवनीश श्रीवास्तव, सौरभ चंद्र, सुरेश जायसवाल, कुंदन वर्मा सहित संस्था के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





0 Comments