Ticker

6/recent/ticker-posts

पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर के समापन के दिन टोलियों का किया गया निरिक्षण

 

महाविद्यालय में रोवर्स रेंजर की 14 टोलियों में प्रथम स्थान टोली 4 सरदार बल्लभ भाई पटेल, द्वितीय स्थान टोली 6 किरण वेदी व तृतीय स्थान टोली एक भगत सिंह को निर्णायक ने किया चयन 

 




चकिया /चंदौली । लोक मीडिया ।   सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया में पांच दिवसीय रोवर रेंजर का समापन गुरुवार को मुख्य अतिथि आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज चकिया  प्रधानाचार्य नागेंद्र  द्वारा किया गया।   कार्यक्रम में रोवर रेंजर  के छात्र-छात्राओं द्वारा 14 टोली बनाया गया ,जिसका निरीक्षण मुख्य अतिथि नागेंद्र , महाविद्यालय के डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ अमिता सिंह ,डॉ सरवन कुमार यादव, डॉ संतोष कुमार यादव, अनिल सिंह ,रोवर रेंजर के कैप्टन कैलाश  सहित महाविद्यालय के स्टाफ मौजूद रहे । कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दिपप्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। वहीं रेंजर प्रभारी द्वारा अतिथिगण का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।

बता दे कि  महाविद्यालय परिसर में लगाया गया पांच दिवसीय रोवर रेंजर के  समापन के दिन निर्णायक द्वारा  बारी बारी से निरीक्षण किया गया । जिसमें प्रथम स्थान टोली  4 सरदार बल्लभ भाई पटेल, द्वितीय स्थान  टोली  6 किरण वेदी तथा तृतीय स्थान टोली एक  भगत सिंह को चयन किया गया। तत्पश्चात रोवर्स  रेंजर के छात्र छात्राओं की टोलियां द्वारा बनाया गया भोजन सामग्री को चखाया  गया ।


कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा बच्चों में त्याग व बलिदान की भावना को दर्शाता है ।  रोवर रेंजर का कार्यक्रम कर छात्र-छात्राओं अपने को आपातकालीन में किस तरह व्यवस्था को रखा जाए, इसके लिए सीख मिलती है। जैसा कि सामान्य तरिके  टेंट लगाकर दिखाने का प्रयास करते हैं कि किसी भी परिस्थिति में निराश नहीं होना चाहिए । धर्य  और साहस के साथ कहीं भी किसी भी परिस्थिति में  निवास बनाकर कार्य कर सकते हैं जिसके लिए अपने आप पर एक निर्भरता रहती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सरवन कुमार यादव तथा संचालन कैप्टन कैलाश द्वारा किया । वही स्वागत व धन्यवाद  ज्ञापन रोवर्स रेंजर कार्यक्रम अधिकारी /प्रभारी डॉ संतोष यादव द्वारा किया गया ।

Post a Comment

0 Comments