Ticker

6/recent/ticker-posts

शहीद चन्दन राय को किया गया याद



चहनियां।चंदौली। लोक मीडिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान व शासन के निर्देश पर महाराज सुहेलदेव राजभर के जन्म जयंती पर जिले भर के शहीदों को श्रद्धांजलि देने व शहीद के परिजनों को सम्मानित करने के क्रम में मंगलवार को शहीद चन्दन राय के पैतृक निवास नदेसर मारूफपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। नोडल अधिकारी जिला उद्यान विभाग के उपायुक्त गौरव मिश्र के प्रतिनिधि विवेक सिंह,एडीओ पंचायत इंद्र भूषण दूबे व आदर्श मां गायत्री जूनियर हाईस्कूल शेरपुर मारूफपुर के प्रधानाध्यापक दुर्गेश पाण्डेय ने शहीद चन्दन राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दी व उनके पिता सत्य प्रकाश राय को अंग वस्त्र आदि भेंट करके सम्मानित किया। इस दौरान एडीओ पंचायत इंद्र भूषण दूबे ने कहा कि सरकार की मंशा शहीद परिवारों के मान सम्मान में सदैव खड़े रहने की है। जिन बहादुर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियो के समर्पण व त्याग के बल पर हमारा देश स्वतन्त्र हुआ और जिन बीर सैनिकों के बल पर आज पूरे भारत देश वासी चैन की नींद सो रहे हैं। ऐसे बलिदानियो की वीरता को याद करके उनको नमन करने से हम सब गौरवान्वित होते हैं। कार्यक्रम में शहीद को श्रद्धांजलि देने के साथ राष्ट्रगान व राष्ट्रीय गीत बन्दे मातरम का गायन करके भारत माता का जयघोष किया गया। इसी दौरान प्रधान मंत्री के आनलाईन उद्बोधन को भी उपस्थित लोगों को सुनाया गया। इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम विकास अधिकारी रूस्तम अली, निवर्तमान प्रधान राकेश यादव, मोहित राय, बी एल यादव, अंगद यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments