Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वयं - सेविकाओं द्वारा एक दिवसीय शिविर के माध्यम से किया जागरूक

  


 चकिया /चंदौली । लोक मीडिया ।  सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया  के स्वयं -सेविकाओं छात्रों  द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में  ग्राम सभा मगरौर में  बुधवार को  राष्ट्रीय सेवा आयोजन का चतुर्थ एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया ।   जहां स्वयं-सेविकाओं  द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर  गांव की गलियों की साफ-सफाई कर स्वच्छता का  अलख जगाया । गांव में गलियों का साफ सफाई कर बताने की कोशिश किया कि शरीर की साफ सफाई के साथ घर आंगन और गली रास्ते की सफाई होनी जरूरी है । क्योंकि बीमारी इन गंदगी भरी स्थान से चल घर तक पहुंचती है । इसलिए आस पास के स्थानों की साफ सफाई करना जरूरी है ।  साथ ही साथ घर घर जाकर लोगों बाहर से आने के बाद और भोजन से पहले  हाथ को  साबुन से अच्छी तरह से धुलाई करनी चाहिए,  और पान मसाला, पान गुटखा, पान सिगरेट  से परहेज करना जरूरी है क्योंकि इससे होने वाली जानलेवा घातक होती है । वही  कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी डॉ शमशेर बहादुर सिंह द्वारा किया गया।

 इस दौरान सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अध्यापकगण व स्वयं - सेवक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments