Ticker

6/recent/ticker-posts

मरीजों की सुविधा के लिए हास्पिटल में बनाया गया हेल्फ डेस्क काउंटर

 



चकिया /चंदौली ।लोक मीडिया । अब सरकारी अस्पतालों में हेल्प डेस्क काउंटर के माध्यम से 

सरकारी अस्पतालों में मरीजों को अब किसी जानकारी के लिए जगह-जगह भटकना नहीं पड़ेगा।  मरीजों को समस्या को देखते हुए सरकारी अस्पतालों में हेल्प डेस्क बनाई गई है ।

 जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के सीएमएस डा सी पी कश्यप  ने बताया कि  जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में हेल्फ डेस्क काउंटर बनाया गया है  जिसका नम्बर 5413297040 है । अस्पताल में सिविल डिफेंस के सदस्य हेल्प डेस्क पर बैठेंगे। मरीज या मरीज के परिजन इस नम्बर पर फोन करने पर  मरीजों ,तीमारदारों  चिकित्सकों की  जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

जिससे मरीज या मरीज के परिजन को पता लगा सकेगें कि कौन से चिकित्सक और मरीज के इलाज के लिए सुबिधा की जानकारी दी जायेगी ।

Post a Comment

0 Comments