Ticker

6/recent/ticker-posts

युवक को मारपीट कर मरणासन्न स्थिति में फेंका कुएं में ग्रामीण आक्रोशित



चहनियां/चंदौली। लोक मीडिया। बलुआ थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में एक कुएं में राहुल सिंह 40 वर्ष को बुरी तरह से मारपीट कर लहूलुहान मरणासन्न कर फेंक दिया । क्रिकेट खेल रहे बच्चो ने देखा तो ग्रामीणों व परिजनों को सूचना दी । मौके पर पहुचे बलुआ इंस्पेक्टर ने उसको चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया । जहाँ हालत गम्भीर होने पर डाक्टरो ने जिला अस्पताल भेज दिया । इसकी चर्चा जोरों पर है । 

 बताया जा रहा है कि राहुल सिंह पुत्र स्व0 हवलदार सिंह गाजीपुर जनपद के सैदपुर कोतवाली अंतर्गत विक्रमपुर गांव का रहने वाला है । समुदपुर में लाल साहब सिंह के यहाँ इसका ननिहाल है । गुरुवार को यह घर से कहकर निकला कि मैं ननिहाल जा रहा हूं । किसी ने राहुल को बुरी तरह से मारपीट कर लहूलुहान हालत में पहाड़पुर के ताल में हरी यादव के कुएं में फेंक दिया । ताल में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे । एक बच्चा गेंद लेने कुएं के पास पहुचा तो युवक को कराहते देख शोर मचाना शुरू कर दिया । थोड़ी देर में ग्रामीण मौके पर पहुचकर पुलिस को सूचना दी । जो मौके पर बलुआ इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह पहुँचकर बुरी तरह से घायल युवक को चहनियां स्थित पीएचसी पर पहुँचाया । डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । इसकी चर्चा क्षेत्र में जोरो पर रही । इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है । युवक अभी कुछ बोल नही रहा है । उसके होश आने व तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी ।

Post a Comment

0 Comments