Ticker

6/recent/ticker-posts

वाराणसी : जिलाधिकारी ने श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण।.....

वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को देर शाम श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से पुराने भवन एवं वार्डो का आवश्यकतानुसार मरम्मत कराये जाने की योजना पर चर्चा करते हुए आवश्यक जानकारी ली।


इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मंडलीय अस्पताल में कुछ भवन बहुत पुराने हो गए है, उसका रिनोवेशन कैसे कराया जाए, इस संबंध में सीएमएस, आर्किटेक्ट और मेरे द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि अस्पताल के द्वारा पुराने भवन को हटाते हुए नए भवन बनाने की रूपरेखा तैयार की गई थी आज उसी का निरीक्षण किया गया।


उस पर कुछ सुझाव दिए गये। दो-तीन दिन में उसमें परिवर्तन कराकर दोबारा इसका निरीक्षण किया जाएगा और कोशिश रहेगी कि एक सप्ताह में इसका फाइनल ले आउट बनाकर शासन को प्रस्ताव भेजे जाए और शासन से अप्रूवल हो जाए तो अगले वर्ष से धीरे-धीरे इसका कंस्ट्रक्शन शुरू किया जाए। गौरतलब है कि विगत दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस अस्पताल का निरीक्षण के दौरान अस्पताल के भवन की व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया गया था।

Post a Comment

0 Comments