Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह का चकिया में जोरदार स्वागत



चकिया/चंदौली। राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह का सोनहुल और चकिया पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।वहीं सोनहुल गांव के ग्राम प्रधान निधु सिंह व प्रधान प्रतिनिधि लोकनाथ सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया उसके बाद चकिया स्थित एक लान में आयोजित अभिनंदन समारोह में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने माला फूल स्मृति चिन्ह देकर सांसद दर्शना सिंह का स्वागत व अभिनंदन किया। दर्शना सिंह ने अपार स्नेह देने के लिए चकिया नगर सहित चंदौली की जनता का आभार व्यक्त किया। क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने का भरोसा दिलाया। इसके पश्चात चकिया ब्लाक परिसर स्थित में पौधारोपण किया। ब्लॉक आगमन पर चकिया ब्लाक प्रमुख शंभू नाथ यादव व खंड विकास अधिकारी रविंद्र सिंह ने स्मृति चिन्ह भेट किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, एवं भाजपा के तमाम पाधिकारी मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments