चकिया/चन्दौली। कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में एक कपड़े की दुकान में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंची और आनन-फानन में ग्रामीणों की सहायता से किसी तरह आग पर काबू पाया। इस घटना की सूचना जैसे ही चकिया कोतवाली को हुई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल में जुट गई।आपको बताते चलें कि चकिया कोतवाली क्षेत्र से सटे सिकंदरपुर गांव में बलिराम नामक व्यक्ति की कपड़े की दुकान है,जिसमें रखे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। वहीं आसपास के लोगों द्वारा बताया गया कि अगले वर्ष भी इस दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी थी जिसके वजह से लाखों का सामान जलकर राख हो गया था ।





0 Comments