Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री विद्या मानव कल्याण फाउंडेशन के सहयोग से सासाराम में आयोजित किया गया वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

 


सासाराम/बिहार दिनांक 9 जुलाई दिन रविवार को द्वारका मेट्रोहिल्स हॉस्पिटल एवम आदित्य बिड़ला मेमोरियल हॉस्पिटल पुणे तथा श्री विद्या मानव कल्याण फाउंडेशन के सहयोग से सासाराम के नोखा में मां काली मंदिर के धर्मशाला पर निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें जाने माने चिकित्सक डा विनीत सिंह, डा यू पी शाही, डा प्रियांशु सिंह, डा मोनिका सिंह, डा विवेकानंद चौबे, डा एच. एन सिंह, डा गौरव, डा भास्कर, डा आरजू द्वारा मरीजों को निशुल्क परामर्श, जांच एवम दवा वितरण किया गया। शाम तक कुल 1837 मरीजों का पंजीकरण एवम परिक्षण किया गया। 


मरीजों का मेगा स्वास्थ्य शिविर में मूंह का कैंसर, स्तन कैंसर, पेट कैंसर, लीवर कैंसर समेत अन्य सभी रोगों के बारे में परामर्श दिया गया जिसमें आदित्य बिड़ला मेमोरियल हॉस्पिटल पुणे के प्रशिक्षित स्टाफ उपस्थित रहे।




 कार्यक्रम के दौरान द्वारका मेट्रोहिल्स हॉस्पिटल के संस्थापक श्री एस बी सिंह, डायरेक्टर श्री विशाल सिंह, आदित्य बिड़ला मेमोरियल हॉस्पिटल की तरफ से प्रोजेक्ट लीड श्री यशु विश्वाश, डा आर पी वर्मा, सहयोगी मुकेश कुमार, मैनेजर श्री प्रदीप एवम श्री विद्या मानव कल्याण फाउंडेशन के प्रबंधक श्री तुषार त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष डा अजय कुमार पाण्डेय, एवम , सहित अन्य समस्त सदस्यों की उपस्थिति दर्ज हुई।

Post a Comment

0 Comments