दिनांक - 28-06-2024 को Rosa संस्थान और सहयोगी ग्रामीण विकास संस्थान मऊ के सहयोग से ग्राम पंचायत – रामपुर चमरही मे हेल्थ कैम्प का आयोजन हुआ जिसमें किशोरियों और महिलाओ हीमोग्लोबिन, बीपी, शुगर, डाइग्नोस्टिक जाँच कर CHO प्रभाकर जी के द्वारा किया गया आयरन,कैल्शियम, मल्टीविटामीन्स , एलवेंडाजोल पैरासीटामोल, संवधित विमारियों की मरीजों को दवा वितरित किया गया l
Rosa संस्थान के टीम समन्वयक उमाश्री के द्वारा एनीमिया के लक्षण और वचाव के बारे मे संवेदित की , मास्टर ट्रेनर प्रीति जायसवाल सेनेटरी नैपकिन एवं स्वच्छ कपड़ा का प्रयोग एवं डिस्पोज करने के बारे मे संवेदित की , आराधना शामिल रही आशा कुसुमलता,आशा नगीना देवी और आंगनवाड़ी सहायिका शीला देवी ने टी डी के टीके के बारे मे संवेदित की l आँगनवाड़ी कुसुमलता ने खानपान के बारे मे संवेदित की
60किशोरियों और महिलाओं का एनीमिया जांच और दवा दी गयी।
महिमा, प्रियंका, संगीता, उजाला, निर्जला, करिश्मा, विद्या, सुधा ज्योति,सोनम, पियाल,सुनैना, रिमझिम, अलका, रानी, प्रीति इत्यादि 60 किशोरी बालिकाऐं महिलाओं ने प्रतिभाग किया।






0 Comments