Rosa संस्थान वाराणसी एवं सहयोगी संस्था चाइल्ड राइट्स एन्ड यू (CRY)के सहयोग से चकिया चंदौली के 26 गांव मे गनेशपुर, सहामद पुर, गिधवा, टक टक पुर, फिरोज पुर, पुराना डीह, प्रभुनारायण पुर पकवा, कुंडा हेमईया, तलरा, महलिया, पथरौलीया, दीरेहु, डोरापुर खालसा, नेवाज गंज, झाड़ू चाड़ी, चाड़ी आकिल, झाड़ू चाड़ी, सोनवरसा, अल्लिपुर, मूढहुआ दक्षणी, सोनवरसा, मुजफ्फरपुर,मोरारपुर, खुर्द, हेतिमपुर इत्यादि गांव मे सामुदायिक स्वास्थ्य अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान मे गांव की महिलाओ, बुजुर्ग महिलाओ किशोरियों, गर्भवतीयों, धात्री,0 से 5 साल के बच्चो के खान पर विशेष देने की आवश्यकता है।
Rosa संस्था की काउंसलर संध्या ने बताया की एनीमिया के जाँच सर्वे की दौरान किशोरी, महिलाओ मे ज्यादा मात्रा मे एनेमिक पायी गयी जिससे प्रत्येक गर्भवती को आयरन की 100 गोलियों के सेवन करें और भोजन की पौष्टीक बनाने के लिये मिक्स दाल मोटा अनाज बाजरा रागी जैसे अनाजो को अपने भोजन मे साहिल करें हरी साक सब्जी, सलाद को अपने भोजन मे शामिल करें।
नवजात शिशु को माँ का पहला दूध ( कलोस्टरम ) और 6 माह तक सिर्फ स्तनपान क्योंकि शिशु बाहरी पानी दूध एवजार्ब नहीं कर पाते जिससे उनको कई विमारियों का सामना करना पड़ता है 7माह से बच्चों को ऊपरी आहार जैसे फलो जूस पतले आहार और माँ का दूध एक मीनू बनाकर दें 1 साल से 5 साल तक के बच्चों को दाल चावल रोटी हरी सब्जी इत्यादि का मीनू बनाकर देने से बच्चों को कुपोषण से बचाया जा सकता है l आँगन बाड़ी चन्द्रमा, सहायिका राजमनी,आंगनबाड़ी शीला, इत्यादि शामिल रही कार्यकर्ता रविन्द्र, पूजा मौर्या, सावित्री, खैरुन निशा, उषा, समन्वयक हिटलर सिंह ने स्वास्थ्य पोषण के बारे बताया।






0 Comments