पूरी पढ़ाई देश की भलाई अभियान के तहत बालिकाओं को उच्च माध्यमिक शिक्षा से जोड़ने के चन्दौली के चकिया में जोरो शोर से अभियान जारी है.
क्राई द्वारा "पूरी पढ़ाई देश की भलाई जागरूकता अभियान" का उद्देश्य बालिकाओं को उच्च माध्यमिक शिक्षा से जोड़ना है
चन्दौली जिले के चकिया ब्लॉक के 11 ग्राम पंचायत के 26 गांव मे पूरी पढ़ाई देश की भलाई जागरूक अभियान के लिये समुदाय को बालिकाओं की पढ़ाई के लिये जागरूक किया जा रहा है जिसमे अब तक 1479 लोग शामिल हुए और अपने आस पास के क्षेत्र के जो कक्षा 5 वीं 8वीं के बाद की ड्राप आउट बालिकाओं को नामांकन कराने के लिये संकल्प लिये l
हस्ताक्षर अभियान के क्रम मे
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के HEO एस पी सिंह ANM संजु, सविता ,स्टाफ नर्स स्वेता सिंह , आशा, चन्द्रावती, रामकला, आँगन वाड़ी, साधना, स्वाति
जिला सयुंक्त चिकित्सालय मुख्य चिकित्सक अधीक्षक, डॉ रामबाबू सिंह जी , डॉ. सी पी सिन्हा जी अर्थो सर्जन स्पेस्लिस्ट, डॉ विनोद जी बाल रोग विशेषज्ञ, दिलसाद जी स्वास्थ्य मैनेजर, आयुष्मान मित्र रितेश चंद्र जी, डॉ प्रहलाद, डॉ अलका सिंह गायनिकोलॉजिस्ट, इत्यादि ने हस्ताक्षर कर बालिका शिक्षा पर समर्थन स्वीकृति प्रदान कर साथ ही साथ क्राई द्वारा चलाये जा रही "पूरी पढ़ाई देश की भलाई"अभियान की सराहनीय कार्य को अपना और अपनी टीम के साथ सहयोग देने का आश्वासन दिए.रोजा संस्थान के समन्व्यक हिटलर सिंह जी और काउंसलर संध्या जी तथा द्वारा पूरी पढ़ाई देश की भलाई के तहत समाज को बालिकाओं की आगे की पढ़ाई के लिये प्रेरित किया गया साथ ही साथ ड्रॉप आउट बालिकाओं को शिक्षा का महत्व को बताते हुए नामांकन हेतु परामर्श दिया गया तथा रोजा संस्थान के कार्यकर्ता खैरुन निशा, पूजा, ऊषा, सावित्री, रविन्द्र कुमार रोजाना समुदाय स्तर पर निरंतर प्रयास और कार्य कर रहें है.






0 Comments